Home राजनीति अमित शाह के उत्तराखंड दौरे की तैयारी शुरू

अमित शाह के उत्तराखंड दौरे की तैयारी शुरू

0
अमित शाह के उत्तराखंड दौरे की तैयारी शुरू

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा तय हो गया है । अमित शाह 31 मार्च को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे । हरिद्वार में अमित शाह एक सरकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे । इस दौरान राज्य में लगभग 670 न्याय पंचायतों की बहुद्देशीय सहकारिता समितियों को कंप्यूटरीकरण किए जाने की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी।

किसानों को मिलेगी सौगात

इस दौरान उत्तराखंड के किसानों के लिए कई सौगातें को भी दिए जाने की तैयारी हो रही है। राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत इस कार्यक्रम की तैयारियों में पिछले काफी समय से जूते हुए हैं। हरिद्वार के ऋषि कुल मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और इस दौरान किसानों को सहकारिता समितियों के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसकी रूपरेखा भी तैयार की जाएगी और उसे औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा ।

सहकारी समितियों के जरिए मिलेगा सस्ता इलाज

खबर है कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह इस दौरान खास तौर पर चिकित्सा सुविधाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए सहकारिता समितियों की मदद लेने का औपचारिक ऐलान करेंगे। यानी उत्तराखंड के हर गांव, देहात या दूरस्थ इलाके में अब सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों का इलाज संभव हो सकेगा।

अब ग्रामीण क्षेत्र में वोट बढ़ाने पर है बीजेपी की नजर

ग्रामीण क्षेत्र में बीजेपी लंबे समय से महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वयन करने का काम कर रही है जाहिर सी बात है शहरी क्षेत्रों में अपने वोट शेयर को बढ़ाने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं पर पार्टी के सीधी नजर है। इसलिए वहां तमाम योजनाओं को लागू किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में बीजेपी अपनी पैठ को और ज्यादा मजबूत कर सके।

राजनीतिक चर्चा भी कर सकते हैं अमित शाह

कई लोग संभावना जता रहे हैं कि अमित शाह के दौरे में सिर्फ सरकारी कार्यक्रम ही नहीं है। बल्कि वह बीजेपी के कई धुरंधर नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और राज्य में बीजेपी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर कुछ नए दिशानिर्देश की उत्तराखंड इकाई को दे सकते हैं। उत्तराखंड में लंबे समय से कई ऐसे मुद्दे हैं जिनकी चर्चा मीडिया के जरिए लगातार होती रहती है । बीजेपी के राज्य स्तरीय और केंद्रीय नेता अक्सर ऐसे कई मुद्दों पर बयान भी देते रहते हैं। हो सकता है अमित शाह के इस दौरे में बहुत से राजनीतिक फैसले दिखाई दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here