Breaking News.Uttarakhand में हरक सिंह रावत के ठिकानों पर ED की छापेमारी.
उत्तराखंड (Uttarakhand ) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ED) की एंट्री हो गई है. ईडी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के नेता हरक सिंह रावत (Harak Singh rawat, former cabinet minister) (Congress leader harak Singh rawat) के 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett National Park) (Corbett Tiger Reserve) में 6000 पेड़ों के अवैध कटान और इसके आसपास अवैध रूप से निर्माण के मामले में जांच चल रही है .सीबीआई (CBI investigation on Corbett Tiger Reserve) इस पूरे प्रकरण पर पहले ही नैनीताल हाई कोर्ट (Nainital High court) के निर्देश पर जांच कर रही है. जबकि कई गड़बड़ियां पकड़े जाने के बाद उत्तराखंड वन विभाग (Uttarakhand Forest) के कई आईएफएस अधिकारियों को ED ने रडार पर ले लिया था और अब हरक सिंह रावत (Harak Singh rawat) के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. हरक सिंह रावत 2022 में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election) से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसके बाद ही ऐसा लगता है कि उनकी मुश्किल है बढ़ गई हैं. हरक सिंह रावत अभी लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) लड़ने की तैयारी में भी जुटे हुए हैं. हरिद्वार सीट (Haridwar Loksabha Election)से उनकी तैयारी चल रही हैं।