उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लंबी मुलाकात हुई है । 3 घंटे तक चली इस मुलाकात में राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मसलों पर गंभीरता के साथ चिंतन मंथन हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों अपनी दिल्ली यात्रा पर है। 3 दिनों के दौरे पर मुख्यमंत्री के कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के कार्यक्रम बने हुए हैं।
इसके अलावा सांसदों की और संगठन की महत्वपूर्ण बैठक में भी मुख्यमंत्री धामी शिरकत करेंगे। लेकिन सांसद संगठनों की बैठक से ठीक पहले केंद्रीय गृह मंत्री से लंबी बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात से पहले मीडिया से बातचीत की ।
इस औपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वह दिल्ली क्यों आए हैं ।सीएम धामी ने बताया कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनकी मुलाकात प्रस्तावित है। राज्य में कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से चर्चा होनी है। कई प्रस्ताव मंत्रालय के पास भेजे गए हैं। जिन्हें अंतिम मंजूरी सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा दी जानी है।
इसके अलावा समान नागरिक संहिता को लेकर राज्य सरकार गंभीरता के साथ आगे बढ़ रही है । केंद्रीय नेतृत्व का सीधा आशीर्वाद राज्य सरकार को मिला हुआ है। माना जा रहा है कि अमित शाह से जो मुलाकात सिंह धामी की हुई है उसमें भी समान नागरिक संहिता को लेकर लंबी चर्चा हुई है। समान नागरिक संहिता को लेकर बनाई गई कमेटी जल्दी ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप सकती है ।
पहले अंदाजा लगाया गया था कि 30 जून तक ड्राफ्ट राज्य सरकार को मिल जाएगा। लेकिन उसके बाद 15 दिन का अतिरिक्त समय तैयार करने के लिए कमेटी ने लिया था । लेकिन 15 जुलाई को भी ड्राफ्ट रिपोर्ट नहीं मिल पाई है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे पर समान नागरिक संहिता पर चर्चा एक बार फिर से हुई है।
वैसे कहा जा रहा है कि जब केंद्रीय गृहमंत्री से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुलाकात हुई तो उसमें राज्य में मंत्रिमंडल के विस्तार या फिर बदल पर भी उन्होंने मार्गदर्शन मांगा है इस बात को कई अखबारों ने दिल्ली से रिपोर्ट किया है।