उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2 दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंच रहे हैं । यहां उनकी कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात होनी है। इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुलाकात होगी। उत्तराखंड के संदर्भ में मुख्यमंत्री कई योजनाएं लेकर दिल्ली पहुंच रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री धामी क्या सौगात लेकर वापस आते हैं इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है।
दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा करने के बाद मोदी के दरबार में सीएम धामी
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार को 1 साल पूरा हो गया है। इस दौरान राज्य सरकार ने भी प्रदेश भर में अपने कई कार्यक्रम आयोजित किए। राज्य बीजेपी इकाई भी अपनी उपलब्धियों को लगातार जनता तक पहुंचा रही है । इस बीच पुष्कर सिंह धामी को बधाइयां मिलने का सिलसिला भी जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर पहुंच रहे हैं और यहां उनकी मुख्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होनी है। वैसे बताया यह गया है कि कई सरकारी योजनाओं के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री धामी की मुलाकात होगी।
हाल ही में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी मिले हैं पीएम मोदी से
2 दिन पहले उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट के भी प्रधानमंत्री के साथ एक लंबी बातचीत हुई है। महेंद्र प्रसाद भट्ट ने इस बातचीत को बहुत सकारात्मक बताया। महेंद्र प्रसाद भट्ट के मुताबिक उन्होंने प्रधानमंत्री को चार धाम यात्रा पर आने का निमंत्रण दिया। इसके साथ-साथ राज्य के बीजेपी विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में प्रधानमंत्री की तरफ से व्याख्यान देने का भी अनुरोध किया गया है । प्रधानमंत्री ने महेंद्र प्रसाद भट्ट को आश्वस्त किया है कि वह विधायकों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित अवश्य करेंगे। इसके लिए समय निर्धारित किया जा रहा है।
मुलाकत के निकाले जा रहे सियासी मायने
इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व उत्तराखंड के बारे में कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकता है। इसीलिए पहले राज्य के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट की प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई और अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुलाकात होने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई महत्वपूर्ण मसले पर केंद्र का मार्गदर्शन प्राप्त करते रहे हैं। देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्र से क्या सौगात लेकर उत्तराखंड पहुंचते हैं। इस बात पर भी नजरें खासतौर पर जमे रहेंगे कि आने वाले समय में किस तरीके के राजनीतिक फैसले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से लिए जाते हैं।