Home धर्म-संस्कृति Uttarakhand. बद्रीनाथ यात्रा को लेकर संशय

Uttarakhand. बद्रीनाथ यात्रा को लेकर संशय

0
Uttarakhand. बद्रीनाथ यात्रा को लेकर संशय

विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। जोशीमठ से होते हुए जो मार्ग बद्रीनाथ धाम तक पहुंचता है उस रास्ते में भी अब दरारें पड़ने लगी है। उत्तराखंड में काफी समय से बद्रीनाथ धाम के लिए बाईपास रोड बनाने की तैयारी की गई थी। लेकिन स्थानीय निवासियों की नाराजगी और विरोध के चलते यह बाईपास नहीं बन पाया ।

जोशीमठ से कुछ पहले हेलंग से इस बाईपास का निर्माण होना था। जो मारवाड़ी क्षेत्र तक जाना था। यहां से बद्रीनाथ धाम तक पहुंचना थोड़ा आसान होता। अब एक बार फिर से हेलंग मारवाड़ी बायपास मार्ग की चर्चा होने लगी है। बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाने की तारीखों का ऐलान वसंत पंचमी के दिन किया जाता है। लेकिन इस बार यात्रा पर संकट दिखाई दे रहा है।

2022 में बद्रीनाथ धाम में 17 लाख तीर्थयात्री पहुंचे थे । एक अनुमान के मुताबिक जोशीमठ शहर के बीच से एक से डेढ़ लाख वाहनों की आवाजाही हुई थी। यानी अगर मार्ग असुरक्षित हुआ तो वाहनों की आवाजाही प्रभावित होगी जिससे यात्रा भी प्रभावित हो सकती है। देश के आठ प्रतिष्ठित संस्थान जोशीमठ संकट पर लगातार अपना अध्ययन कर रहे हैं। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी को इन सभी 8 संस्थानों ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट उपलब्ध करा दी है।

2013 में केदारनाथ त्रासदी में भी यात्रा पूरी तरीके से प्रभावित हुई थी । लेकिन इस बार उम्मीद की जानी चाहिए कि सरकार समय रहते कोई उपाय निकाल लेगी ।और यात्रा बाधित होने जैसा संकट नहीं आएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here