Home उत्तराखंड <strong>सरकार ने दिया राहत पैकेज</strong>

सरकार ने दिया राहत पैकेज

0
<strong>सरकार ने दिया राहत पैकेज</strong>
Joshimath: A red cross is marked on an unsafe building by the government due to the gradual "sinking" of Joshimath in Chamoli district, Monday, Jan. 9, 2023. (PTI Photo) (PTI01_09_2023_000300B)

  1. अगले छह महीने तक हर परिवार को 5 हज़ार रूपए प्रतिमाह दिए जायेंगे
  2. भू-धंसाव प्रभावितों के भवनों का निरीक्षण एक जिला स्तरीय समिति करेगी नुक्सान का आंकलन किया जायेगा तभी मुआवजा निर्धारित होगा .
  3. भू-धंसाव प्रभावित परिवारों को राहत शिविर के रूप में होटल या अन्य आवासीय इकाइयों में ठहराए जायेगा . वास्तविक व्यय अथवा 950 रुपये प्रतिदिन प्रतिकक्ष, जो भी कम हो, उपलब्ध कराया जायेगा. इस अवधि में उन्हें भोजन के लिए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 450 रुपये दिए जाएंगे.
  4. पुनर्वास के लिए कोटी फार्म, पीपलकोटी, गोचर, ग्राम गौख सेलंग तथा ग्राम ढाक में चयनित भूखंडों के क्षेत्रीय सर्वेक्षण के उपरांत वहां प्री-फेब्रीकेटेड संरचनाओं के निर्माण
  5. विस्थापन नीति निर्धारित होने से पहले अग्रिम धनराशि के रूप में डेढ लाख रुपये दिए जा रहे हैं.
  6. नवंबर 2022 से अगले छह माह तक के लिए बिजली एवं पानी के विद्युत बिल माफ.
  7. बैंकों आदि से लिए ऋण की वसूली एक साल के लिए स्थगित.
  8. प्रदेश के सभी पर्वतीय शहरों की धारण क्षमता का अध्ययन .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here