- अगले छह महीने तक हर परिवार को 5 हज़ार रूपए प्रतिमाह दिए जायेंगे
- भू-धंसाव प्रभावितों के भवनों का निरीक्षण एक जिला स्तरीय समिति करेगी नुक्सान का आंकलन किया जायेगा तभी मुआवजा निर्धारित होगा .
- भू-धंसाव प्रभावित परिवारों को राहत शिविर के रूप में होटल या अन्य आवासीय इकाइयों में ठहराए जायेगा . वास्तविक व्यय अथवा 950 रुपये प्रतिदिन प्रतिकक्ष, जो भी कम हो, उपलब्ध कराया जायेगा. इस अवधि में उन्हें भोजन के लिए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 450 रुपये दिए जाएंगे.
- पुनर्वास के लिए कोटी फार्म, पीपलकोटी, गोचर, ग्राम गौख सेलंग तथा ग्राम ढाक में चयनित भूखंडों के क्षेत्रीय सर्वेक्षण के उपरांत वहां प्री-फेब्रीकेटेड संरचनाओं के निर्माण
- विस्थापन नीति निर्धारित होने से पहले अग्रिम धनराशि के रूप में डेढ लाख रुपये दिए जा रहे हैं.
- नवंबर 2022 से अगले छह माह तक के लिए बिजली एवं पानी के विद्युत बिल माफ.
- बैंकों आदि से लिए ऋण की वसूली एक साल के लिए स्थगित.
- प्रदेश के सभी पर्वतीय शहरों की धारण क्षमता का अध्ययन .