Home राजनीति Uttarakhand लोक सेवा आयोग पटवारी पेपर लीक में BJP नेता का नाम आया सामने

Uttarakhand लोक सेवा आयोग पटवारी पेपर लीक में BJP नेता का नाम आया सामने

15
Uttarakhand लोक सेवा आयोग पटवारी पेपर लीक में BJP नेता का नाम आया सामने

Uttarakhand लोक सेवा आयोग पटवारी पेपर लीक में BJP नेता का नाम आया सामने. बीजेपी नेता का नाम सामने आने के बाद पुलिस सबूत इकट्ठे करने में जुट गई है। लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव संजीव चतुर्वेदी और उसके तीन गुर्गों को जब पुलिस ने रिमांड पर लिया तो सख्ती से पूछताछ की गई । इसके बाद यह जांचने की कोशिश पुलिस कर रही थी कि संजीव चतुर्वेदी को आयोग के भीतर और आयोग के बाहर कौन सहयोग कर रहा है। आयोग के भीतर तो अभी तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है। लेकिन एक बीजेपी नेता से संजीव चतुर्वेदी के संपर्कों और संबंधों का खुलासा हो गया है। पुलिस इस बीजेपी नेता के गिरेबान तक हाथ डाले उससे पहले सारे सबूत वह इकट्ठे कर लेना चाहती है। ताकि कोई फजीहत बाद में ना हो। अब देखना यह है पुलिस के हाथ कब तक बीजेपी नेता के गिरेबान तक जाएंगे

15 COMMENTS

Leave a Reply to Roset Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here